Tuesday, October 18, 2011

तो क्या हुआ कि शिक्षा मंत्री ने दी दसवी की परीक्षा... असल मे हुआ ये कि केद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री पर मेट्रिक पास होने की जिद सवार है. दसवी फेल पी एम एल कल्याणसुदंरम अपनी मेहनत के बल पर दसवी की डिग्री हासिल करना चाहते हैं. 1991 में पढ़ाई को अलविदा कहने वाले कल्याण सुंदरम पिछले गुरूवार प्रदेश से 40 किमी दूर विलुपुरम जिले में मेट्रिक की पूरक परीक्षा में शामिल हुए. कल्याणसुदंरम ने क...हा कि वे सुर्खियों में और आकर और बच्चों के लिए परेशानी का सबब नहीं बनना चाहते इसलिए उन्होंने इतनी दूर परीक्षा देने का फैसला किया। बतौर शिक्षा मंत्री वे अपनी शिक्षा पूरी कर डिग्री हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अपने दोस्तों की मदद से उन्होंने पढ़ाई शुरू की.तो कुल मिला कर ये तो अच्छी बात हुई . शुभकामनाएं मंत्री जी. वैसे यह खबर पढ कर एक बार तो झटका जोरो का ही लगा था पर वो कहते है ना कि अंत भला सो भला ...

No comments:

Post a Comment