एक अच्छा दिल यानि good heart और अच्छा स्वभाव good nature अलग अलग चीजे हैं ..अच्छा दिल बहुत रिश्ते बना सकता है जबकि एक अच्छा स्वभाव बहुत दिलो को जीत सकता है... है ना !!
उफ ! ये निच्छल और मासूम मुस्कान!! आज सुबह घर के बाहर थोडी दूर पर बहुत देर से मोटर साईकिल पर किक लगाने की आवाज आ रही थी फिर धीरे धीरे बच्चो के हसंने की आवाजे आने लगी. बाहर जाकर देखा तो एक श्रीमान की शायद सर्दी के कारण मोटर साईकिल स्टार्ट ही नही हो रही थी वो किक पर किक लगाए जा रहे थे वही छोटे छोटे दो मासूम इस बात का मजा ले रहे थे. दोनो बच्चे उसी पर बैठे थे जब वो उसे थोडा टेढा करके उसे किक मारते तो ...हंस हंस के बच्चो का बुरा हाल हो रहा था .एक बच्चे को तो हंसते हुए हिचकी भी लग गई. श्रीमान को स्टार्ट ना होने पर और बच्चो के इस तरह से हसने पर खीज हो रही थी वो बार बार कह रहे थे कि तुम दोनो पैदल घर चली जाओ.पर दोनो बच्चे बोले जा रहे थे कि बस एक बार और किक लगाओ..उनकी मासूम मुस्कुराहट देख कर अनायास ही मुस्कान आ गई.मासूम बचपन.किसी चीज की परवाह या फिक्र नही बस अपने मे मस्त!!
No comments:
Post a Comment