Monday, January 10, 2011


वैसे तो 2010 खट्टी मीठी यादे दे कर जा रहा है पर कुछ खास पल हमेशा याद रहेग़े जैसेकि खेलो मे हमने मैदान मार लिया.कई देशो से व्यापारिक सम्बंधो से देश को मजबूती मिली.ओबामा का ससंद मे जय हिंद बोलना.16 साल के अरुण का ऐवरेस्ट पर जीत हासिल करना.विवादित बाबरी मस्जिद मामले मे तीनो को बराबर का हिस्सा और इससे भी अच्छी बात यह हो ...रही है आम आदमी जागरुक हो रहा है जिस वजह से सरकार और प्रशासन को चौकना रहना पड रहा है.अलविदा 2010..

नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं ...
मारे गए! अब तो 2011 का count down भी शुरु हो गया.कैसे कर पाएगे उसका सामना. सोच सोच के जान ही निकली जा रही है शर्मा जी की क्योकि उंन्होने साल शुरु होने पर ऐलान किया था कि नए साल मे वो सिग्रेट छोड देंगे और वीना ने यह सकंल्प लिया था कि वो 2011 शुरु होते ही सुबह की सैर शुरु कर देगी.मैने भी यह निश्चय किया था कि नए साल मे ब...स सिर्फ इतवार को ही फेसबुक अपडेट किया करुँगी. पता नही समय इतनी जल्दी कैसे बीत गया.अब क्या बहाना लगाए.खुशी खुशी स्वागत करॆ या ....
और इस साल का स्पेशल अवार्ड जाता है श्रीमति प्याज को. जो अचानक शीला,मुन्नी और नीरा को पछाडती हुई सुर्खियो मे छा गई.सभी चैनल की टीआरपी बटोर कर अपनी पायदान सुनिश्चित कर ली.इंटरव्यू के दौरान उन्होने इतराते हुए बताया कि वो सभी आम और खास लोगो के प्यार का थैक्स करती हैं जिनकी वजह आज वो हर जगह चर्चा मे हैं हालाकि अभी वो विदे...श नही जा पाएगी पर जो बाहर से उनकी कमी पूरा करने आ रहीं है उन्हे खूब मजा चखाएगी. और खुशी से नम हुई आखो से वो फोटो सैशन करवाने लगीं...

No comments:

Post a Comment