Tuesday, November 20, 2012

खोल दे पंख मेरे , अभी और उड़ान बाकी है जमीं नहीं मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है लहरों की ख़ामोशी को सागर की बेबसी मत समझ जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफान बाकी है

Friday, June 1, 2012

कोई शक नही कि टेलिविजन पर तरह तरह के रिएल्टी शो हमे आकर्षित करते हैं. खासतौर पर बच्चो मे छिपी प्रतिभा संगीत के माध्यम से दिखाने का कार्यक्रम ...!! इसे देख और सुन कर पता चलता है कि कितना हुनर छिपा है हमारे देश मे दूर दराज रहने वाले बच्चो मे.इतना ही नही माता पिता भी अपने बच्चो का सपना पूरा करने के लिए क्या क्या नही करते.सोनी पर दिखाए जाने वाले इंडियन आयडल मे सिरसा की सिमरन को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है.इससे पहले भी वो ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रोग्राम का हिस्सा बनी थी. सिमरन की इस अथक मेहनत के पीछे उसके मम्मी पापा की भी बहुत तपस्या छिपी है. ईश्वर सभी प्रतिभावान बच्चो की मेहनत सफल करे....!!! :)

Thursday, April 26, 2012

उपवास है जी ...!!! सोचा जरा सा !!!

उपवास है जी ...!!! सोचा जरा सा !!! :)
शहर के जो रास्ते अनाज मंडी को जाते हैं आजकल सभी बंद है कारण गेंहू का बेहिसाब मात्रा मे आना !!सारी सडके गेंहू से अटी पडी हैं.जहां देखो वही गेहूं ही गेहू नजर आता है. सुनने मे बहुत अच्छा लगता है और निसंदेह खुशी भी होती है पर दुख भी कम नही होता... .असमय बरसात आ जाए फिर तो चिंता होना स्वाभाविक है पर दिन रात एक करके किसानो ने जिसकी देखभाल मे पसीना बहाया हो वही अनाज, सही सिस्टम और रख रखाव सही ना होने पर पडा पडा सड गल जाता है...!!! और फिर रह जाती है सिर्फ और सिर्फ गरीबी!! :(See More
कौन बनेगा राष्ट्रपति... वर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल जुलाई के अंतिम हफ्ते में पूरा हो रहा है. प्रश्न बडे जोरो पर है कि अब कौन बनेगा. वैसे प्रतिभा पाटिल जी के दुबारा बनने के कोई आसार नही लग रहे हैं. हामिद अंसारी जोकि उपराष्ट्रपति है उनका नाम भी आ रहा है.शिवराज पाटिल, कर्ण सिंह,मीरा कुमार आदि जैसे नाम उभर के आ रहे है पर इन्ही नामो मे एक नाम आ रहा है एपीजे अब्दुल कलाम जी का जोकि अपने कार्यकाल मे बेहद लोकप्रिय प्रेजिडेंट रहे.आम लोगों के बीच लोकप्रिय है ही साथ ही साथ बेदाग छवि वाले यूथ आइकन हैं .बस उन्हे अगर कुछ नही आता तो वो है राजनीति करनी. जिससे पक्ष और विपक्ष दोनो को परेशानी हो सकती है. पर जनता निश्चित तौर पर कलाम साहब का ही समर्थन करती है.हमारी शुभकामनाएं!!!
क्या कहा !! आप परेशान है क्योकि बहुत लोग आपसे JEALOUS करते हैं अरे इसमे तो खुश होना चाहिए. उनकी Respect करनी चाहिए. असल मे, JEALOUS करने वाले, सिर्फ और सिर्फ, वही लोग होते है जो आपको खुद से बेहतर समझते हैं !!! जरा सोचिए... !!
मेरी मानो तो आज का जमाना ज्यादा दिखावे या फू फा का नही है. देखा नही जिसने ज्यादा दिखावे की कोशिश की वही बेचारा ....!!! बच के रहना रे बाबा!!! दिखावा, बेशक भला लगता है पर वो देर सवेर खुद ही ब्रेकिंग न्यूज बन जाता है इसलिए बस चुपचाप अपना काम करते रहने का और उसी मे खुश रहने का .. है ना !!!

Thursday, January 5, 2012


लो जी, नए साल का आज तीसरा दिन ही है और अजीबो गरीब बाते सुनने मे आ रही है जैसाकि गणेश जी के दूध पीने जैसी अफवाह के कई सालों बाद एक और अफवाह ने लोगों की नींद उडा दी. कानपुर और उसके आसपास के इलाकों में रात दो बजे के बाद तक लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े रहे. लोगों के बीच अफवाह यह थी कि 'जो आज रात को सोया वह पत्थर बन जाएगा।. इस अफवाह के साथ कहीं-कहीं यह अफवाह भी थी कि सुबह भूकंप आने वाला है और कहीं ...यह अफवाह थी कि कई गांवों में जमीन में धंस गई है.
वही बीजेपी ने बीएसपी से हाल ही में बर्खास्त किए गए मंत्रियों अपना लिया है.
और बजाज ऑटो ने टाटा की नैनो को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में लो - एमिशन ( कम उत्सर्जन ) कार लॉन्च कर दी है। इस छोटी कार का नाम है आरई 60. कार सेगमेंट में बजाज ऑटो की यह पहली पेशकश है और जोकि लगभग सवा लाख रुपए के आसपास की है.
और ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी 'बेबी बच्चन' को उसका नाम मिल गया है खबर है कि बेटी बी का नाम अंग्रेजी के 'एए' से शुरू होता है। उसका नाम बहुत बड़ा नहीं है और काफी स्वीट सा नाम है ... !!! कब तक ये नाम जनता के सामने होगा अभी सस्पैंस है.. तो ये है हमारी हाल की सुर्खियां!!!