Thursday, April 26, 2012

शहर के जो रास्ते अनाज मंडी को जाते हैं आजकल सभी बंद है कारण गेंहू का बेहिसाब मात्रा मे आना !!सारी सडके गेंहू से अटी पडी हैं.जहां देखो वही गेहूं ही गेहू नजर आता है. सुनने मे बहुत अच्छा लगता है और निसंदेह खुशी भी होती है पर दुख भी कम नही होता... .असमय बरसात आ जाए फिर तो चिंता होना स्वाभाविक है पर दिन रात एक करके किसानो ने जिसकी देखभाल मे पसीना बहाया हो वही अनाज, सही सिस्टम और रख रखाव सही ना होने पर पडा पडा सड गल जाता है...!!! और फिर रह जाती है सिर्फ और सिर्फ गरीबी!! :(See More

No comments:

Post a Comment