Thursday, April 26, 2012

कौन बनेगा राष्ट्रपति... वर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल जुलाई के अंतिम हफ्ते में पूरा हो रहा है. प्रश्न बडे जोरो पर है कि अब कौन बनेगा. वैसे प्रतिभा पाटिल जी के दुबारा बनने के कोई आसार नही लग रहे हैं. हामिद अंसारी जोकि उपराष्ट्रपति है उनका नाम भी आ रहा है.शिवराज पाटिल, कर्ण सिंह,मीरा कुमार आदि जैसे नाम उभर के आ रहे है पर इन्ही नामो मे एक नाम आ रहा है एपीजे अब्दुल कलाम जी का जोकि अपने कार्यकाल मे बेहद लोकप्रिय प्रेजिडेंट रहे.आम लोगों के बीच लोकप्रिय है ही साथ ही साथ बेदाग छवि वाले यूथ आइकन हैं .बस उन्हे अगर कुछ नही आता तो वो है राजनीति करनी. जिससे पक्ष और विपक्ष दोनो को परेशानी हो सकती है. पर जनता निश्चित तौर पर कलाम साहब का ही समर्थन करती है.हमारी शुभकामनाएं!!!

No comments:

Post a Comment