Thursday, April 28, 2011

गर्मी बहुत पडने लगी है इसलिए बीमरियो से बचने के लिए हम बच के चल रहे हैं गूथा हुआ आटा बाहर रख कर भूल गए इसलिए फुई लग गई कोई बात नही गउ माता है ना खाने के लिए. पाच दिनो से मिठाई रखी है अब उसमे थोडी बदबू भी आने लगी है तो काम वाली बाई को दे दिया खाने के लिए.तरबूज और पपीता 5 दिन से कटा रखा है किसी ने नही खाया तो जमादार को दे दिया खाने को .. पर waste नही करना. और क्या. खुद खाने से food Poisoning हो गई तो ...
कमाल करते है जी आप. घर मे बैठ कर भी कोई कसरत होती है जरा बाहर निकलो खुली हवा मे प्रकृति का आनंद लो घूमो सैर करो.घर पर तरह तरह की कसरत की मशीने रख कर कुछ नही होने वाला.पहले मै भी ऐसा ही सोचती थी पर आज जिस तरह से घूमने के लिए बाग ही नही है, उबड खाबड सडके है. ट्रैफिक इतना कि सडक ही पार ना हो या जानवरो का इतना डर कि ना जाने कब कोई हल्ला बोल दे. तो भई घर पर ही कसरत करनी भली है.

No comments:

Post a Comment