
हे भगवान क्या होगा अब सर्दी जा रही है. असल मे, सर्दी मे इन मोहतर्मा ने बहुत खाया कि शरीर ही फूल के कुप्पा हो गया. अब शाल,स्वेटर हटेग़े तो सारी पोल पट्टी खुलेगी.बहुत परेशानी मे थी बेचारी पर पर पर … वो तो भला हो इन Slim Course वालो का जोकि ना सिर्फ पतला करेगे बल्कि डिंस्काऊट दे रहे है 10% का.सुनहरा मौका हाथ से ना चूके.इससे पहले की पडोसियो को पता चले … बस join कर लेना चाहिए…भागो ….
हमारे देश मे गरीबी के चलते परिवारो को दो भागो मे बाटा गया . पहला बीपीएल और दूसरा एपीएल यानि एक तो गरीबी रेखा से नीचे और दूसरे गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवार. इसका सीधा सीधा मतलब ये था कि बेचारे गरीब परिवारो की सरकार मदद करे ताकि किसी भी तरह से गरीबी जड से खत्म हो सके.इसके लिए बहुत प्रयास किए गए.लेकिन जैसा अकसर होता आया है … इसमे फिर गरीब आदमी पिस गया और फायदा उठा गया अमीर आदमी. सरकार को फिर नींद से जगाने के लिए योजना बनाई गई कि सभी बीपीएल परिवारो के घरो के आगे निशान बनाया जाए जिससे पता लग पाए कि कोई इस स्कीम का अनुचित फायदा तो नही उठा रहा … अभियान जोर शोर से चला और घरो के आगे निशान भी बन गए … और देखिए …
BPL Parivar by vinay kumar singh
सच्चाई चुपचाप हमारे सामने हँसती मुस्कुराती खडी है…
No comments:
Post a Comment