Wednesday, June 29, 2011

दो तरह के लोग जीवन मे अक्सर हारते हैं पहले तो वो जो किसी की नही सुनते और दूसरे वो जो सभी की सुनते हैं....

कमाल है इतना टेलेंट. हम भारतीयो मे इतना टेलेंट है कि पूछो ही मत.अब रिएलिटी शो का ही उदाहरण ले तो चाहे आग से खेलने वाला हो ,मोटर साईकिल स्टंट हो योगा हो या कोई भी अन्य.दातो तले उगली दबाने को मजबूर हो जाते है.अगर आप भी किसी क्षेत्र मे माहिर है तो प्लीज छुपाईए मत.टीवी पर ना सही अपने दोस्तो ,रिश्तेदारो को दिखा कर अपना लोहा मनवाईए.बस चुप मत रहिए.कुछ करिए क्योकि आपमे भी है दम.

No comments:

Post a Comment