दो तरह के लोग जीवन मे अक्सर हारते हैं पहले तो वो जो किसी की नही सुनते और दूसरे वो जो सभी की सुनते हैं....
कमाल है इतना टेलेंट. हम भारतीयो मे इतना टेलेंट है कि पूछो ही मत.अब रिएलिटी शो का ही उदाहरण ले तो चाहे आग से खेलने वाला हो ,मोटर साईकिल स्टंट हो योगा हो या कोई भी अन्य.दातो तले उगली दबाने को मजबूर हो जाते है.अगर आप भी किसी क्षेत्र मे माहिर है तो प्लीज छुपाईए मत.टीवी पर ना सही अपने दोस्तो ,रिश्तेदारो को दिखा कर अपना लोहा मनवाईए.बस चुप मत रहिए.कुछ करिए क्योकि आपमे भी है दम.
No comments:
Post a Comment