Tuesday, May 10, 2011

हाय हाय!! अरे ये कोई हैलो वाला हाय नही है ये तो दर्द वाला हाय है.एक तो सिर दर्द ,पावँ दर्द ,महा भयकंर गर्मी और इससे भी बुरा आफिस मे बास जोकि खुद को भगवान ही समझता है.दुखी कर रखा है सभी ने मिल कर.हाय.अब ये दर्द वाली हाय नही है ये हैलो वाला हाय है अब आप इस पोस्ट को पढ रहे है तो अभिवादन तो करना बनता है हाय हाय !! अब ये फिर दर्द वाला ही हाय है.बहुत कंफ्यूजन है भई.

सही बात है .... सफल लोग results देते हैं जबकि असफल लोग reasons .....

1 comment:

  1. Indeed you have good hit on the office pain where boss understands himself (Sahansa)in the office.

    ReplyDelete